भिलाई:जीआरपी की मुस्तैदी ने ट्रेन में गांजा की तस्करी कर रहे दो लोगों को माल समेत गिरफ्तार किया (Ganja smuggling inside AC coach ) है. ये दोनों आरोपी ट्रेन के एसी कोच में गांजा छिपाकर अपने साथ गुजरात ले जा रहे थे. जीआरपी ने गांजा जब्त करने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है. two smugglers arrested in Bhilai
Bhilai crime news भिलाई में एसी कोच के अंदर गांजा तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार
Bhilai crime news भिलाई तीन जीआरपी ने पुरी अजमेर एक्सप्रेस के एसी-3 टायर कोच से दो युवकों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर गुजरात जा रहे थे. चेकिंग के दौरान जीआरपी ने दोनों के पास से 19 किलो गांजा बरामद किया.
ये भी पढ़ें- रास्ते में नोट गिराकर लाखों की उठाई गिरी
कहां छिपाया था गांजा :जीआरपी भिलाई तीन टीआई राजकुमार बोर्झा ने बताया कि '' गांजा' की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ अभी कुछ दिनों से अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. लगातार गांजा तस्करी के मामले पकड़े गए हैं.पुरी अजमेर एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो युवकों को 19 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किए गए आरोपितों में खुर्सीपार निवासी अजय मसीह और के सुमन राव शामिल हैं. दोनों अलग-अलग ट्रेवल बैग में गांजा लेकर जा रहे थे.चेकिंग के दौरान इनके पास से गांजा मिला.'' Bhilai crime news