दुर्ग: हथियार दिखा कर शो ऑफ करना और हवाई फायरिंग करना आज एक ट्रेंड बन गया है. दुर्ग पुलिस ने सोशल मीडिया में जन्मदिन पार्टी, शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों के दौरान हवाई फायरिंग करने और दबंगई के वीडियो डालने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है जिसमें आरोपी ने पार्टी के दौरान हवाई फायरिंक की और उसका वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और फिर उसके माफी मांगने का वीडियो बनाकर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
पुलिस ने लिया एक्शन:दुर्ग पुलिस अधीक्षक को सोशल मीडिया के माध्यम से जानाकारी लगी की आरोपी सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड किया था. पुलिस को वीडियो में आरोपी मथुरा ने अपने दोस्त के भाई की शादी में दो बंदूक से फायर करता हुआ दिख रहा था. जिसके बाद वो कार में दबंगई दिखाते हुए जा रहा था. इतना ही नहीं अपलोड किए गए वीडियो में बकायदा गैंगस्टर भिलाई भी लिखा हुआ था. जैसे ही यह वीडियो दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव के पास पहुंचा. उन्होंने क्राइम ब्रांच को एक्टिव किया.