भिलाई :कुम्हारी थाना अंतर्गत पीडब्ल्यूडी डिपाटर्मेंट का सड़क निर्माण में इन्वेस्टमेंट करने पर 65 प्रतिशत राशि देने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 2 करोड़ 96 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है.
क्या है प्रोपराइटर्स पर आरोप ? :दोनों के खिलाफ आरोप है कि मेसर्स एनकेजेए इंफ्रा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से पीडब्ल्यूडी डिपाटर्मेंट का सड़क बनाने टेंडर मिला. इस काम में इनवेस्ट करने पर इनकम का 65 प्रतिशत राशि देने का झांसा दिया गया. झांसे में आकर मेसर्स एनकेजेए इंफ्रा डेवलपमेंट के डायरेक्टर ने 2 करोड़ 96 लाख 71 हजार रुपए कई पार्ट में आरटीजीएस से रकम डाल दिया.
''ग्लोबल इनवायरो इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोपराइटर रवि गर्ग और सुमीत जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है.'' संजीव मिश्रा, टीआई कुम्हारी थाना
एग्रीमेंट के बाद भी मुकरी कंपनी :13 मार्च 2021 को दोनों पक्षों की सहमति से स्टॉम्प में एग्रीमेंट हुआ. जिसमें लिखा था कि जो व्यक्ति टेंडर में रकम इनवेस्ट करेगा उसे इनकम में 65 प्रतिशत रकम दिया जाएगा.लेकिन एग्रीमेंट के बाद भी ग्लोबल इनवायरो इंफ्रास्ट्रक्चर अपने वादे से मुकर गई.जिसके बाद मेसर्स एनकेजेए इंफ्रा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर ने ग्लोबल इनवायरो इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोपराइटर रवि गर्ग और सुमीत जैन के खिलाफ कुम्हारी थाना में मामला दर्ज करवा दिया.