दुर्ग: भिलाई के झुग्गी बस्तियों की महिलाओं को लोन दिलाने का झांसा देकर करीब 6 से ज्यादा बैंकों से लोन लेकर 22 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. सुपेला पुलिस ने आरोपी महिला को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है. महिला 6 महीने तक बैंकों के किश्त के पैसे लेकर फरार हो गई. इसके खिलाफ सुपेला थाने में करीब 50 महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है.
दुर्ग: बैंकों से लोन लेकर करती थी ठगी, करीब 200 महिलाओं को बनाया शिकार - दुर्ग महिला धोखाधड़ी
झुग्गी बस्तियों की महिलाओं को लोन दिलाने का झांसा देकर करीब 6 से ज्यादा बैंकों से लोन लेकर 22 लाख रुपए ठगे जाने का मामला सामने आया है.
महिलाओं को लोन दिलाने के बहाने महिला उनके पासबुक, एटीएम कार्ड और सभी कागजात सब कुछ अपने पास रख लेती थी. करीब 200 महिलाओं के नाम से उसने बैंकों से लोन ले रखा था. महिलाओं के समूह की अध्यक्ष होने के नाते सभी अपने महीने का किश्त उसके पास जमा करते थे, लेकिन 6 महीनों से किश्त जमा न कर पैसा गबन कर नागपुर फरार हो गई. इधर जब बैंकवालों ने महिलाओं से संपर्क किया तब उन्हें पता चला कि उनका पैसा ही बैंक में जमा नहीं हो रहा है. इसके बाद महिलाओं थाने मे शिकायत दर्ज कराई.
इधर ऑटो चालक महिला के पति ने भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक लगभग 22 लाख रुपए लेकर यह महिला फरार थी. महिला ने अपने पति को तीन गाड़ियां खरीद कर दे रखी थी. ऑटो चालक ने पत्नी को फोन किया. पुलिस की पूछताछ की सूचना दी तब पुलिस ने उसे नागपुर से ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित महिलाओं के पैसे का हिसाब पुलिस आरोपी महिला से ले रही है. पुलिस के मुताबिक लगभग 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आ रहा है.