दुर्ग : संविदा शिक्षक भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. अभ्यर्थियों को अलग-अलग फेक नंबरों से कॉल किया गया. सभी नंबर बिहार के नालंदा के थे. अज्ञात ठगों ने फेक कॉल कर अभ्यर्थियों से पैसों की मांग की. भर्ती के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.
दुर्ग: संविदा शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 60 हजार की मांग
संविदा शिक्षक भर्ती में पात्र शिक्षकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का प्रयास किया गया. उनसे 60 हजार रुपये की मांग की गई. भर्ती के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.
दरअसल, पूरा मामला 6 शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के टीचरों की भर्ती से जुड़ा है. अज्ञात ठगों ने पात्र अभ्यर्थियों को अपना निशाना बनाया. अभ्यर्थियों को अलग- अलग नंबरों से कॉल किया गया. सभी नंबर बिहार के नालंदा के थे. अज्ञात ठगों ने फेक कॉल कर अभ्यर्थियों से पैसों की डिमांड की. ठगों ने फेक कॉल के जरिये अभ्यर्थियों से फॉम में त्रुटि की बात कहकर अभ्यर्थियों से 60-60 हजार रुपये की मांग की. पहले 30 हजार रुपये देने की बात कही गई. नियुक्ति के बाद बची हुई रकम देने की बात कही गई. जानकारी के अनुसार अज्ञात कॉलरो ने तीन अभ्यर्थियों को कॉल किया. इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पढ़ें :14 सितंबर से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, बरती जाएंगी विशेष सावधानियां
बता दें कि इन दिनों शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए संविदा शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. अज्ञात ठगों ने ऐसे शिक्षकों को ही अपना निशाना बनाया है, जो शिक्षक बनने की पात्रता रखते हैं. जिला शिक्षा अधिकारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ-साथ लोगों को सतर्क रहने का आव्हान किया है. वहीं पुलिस सिटी कोतवाली पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर नंबरों की जांच में जुट गई है.