भिलाई :नेवई में बेरोजगार युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. उसके मोबाइल में एक अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सअप मैसेज भेजकर पेन्सिल पैकिंग का काम दिलाने की बात कही. इसके बाद अज्ञात आरोपी ने 620 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर लिया. युवक को लगा कि उसे अब आसानी से काम मिल जाएगा. लेकिन सामने वाले शख्स ने अलग अलग किस्तों में कई बार युवक से रकम ले लिए.
नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि ''अवधपुरी रिसाली निवासी भीतेश देशमुख ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया है कि 18 दिसंबर को उसके मोबाइल नंबर पर वाट्सअप मैसेज आया कि आप यदि घर बैठे पेन्सिल पैकिंग का कार्य करना चाहते हैं तो नाम रजिस्टर्ड करने के लिए 620 रुपए पेटीएम में भेजें. पेन्सिल पैकिंग के संबंध में वीडियो मैसेज और वाइस मैसेज भी इसी नंबर से आया था. पीड़ित भीतेश बेरोजगार था,इसलिए वो ठग के झांसे में आ गया. उसने 620 रुपए क्यूआर कोड में पेटीएम के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर दिया. उसने यह रकम अपनी मम्मी के मोबाइल नंबर से उनके एसबीआई खाता से लिंक पेटीएम नंबर से भेजा था.''