भिलाई:अवंता इंजीनियरिंग के डायरेक्टर को एक पति और पत्नी ने मिल कर लाखों का चूना लगा दिया. दीपक नगर का रहने वाला अरविंद जैन वायर के इंपोर्ट एक्सपोर्ट और मैन्युफैक्चरिंग का काम करता है. इसके साथ दो लोगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
Bhilai News: अवंता इंजीनियरिंग के डायरेक्टर से लाखों की ठगी, लगाया 47 लाख का चूना - खुर्सीपार पुलिस
दुर्ग पुलिस ने अवंता इंजीनियरिंग के डायरेक्टर के साथ ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी पति और पत्नी ने डायरेक्टर को वायर खरीदी के नाम पर ठगा.
लाखों रुपए की ठगी:अरविंद ने खुर्सीपार पुलिस में शिकायत की है कि, जयश्री डोंगरे और अविराज डोंगरे ने उनसे वायर खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी की. वायर 6 फरवरी से 26 अप्रैल 2021 के बीच खरीदा गया. जिसकी कीमत 67 लाख 65 हज़ार 120 रुपये है. जिसमें से आरोपियों ने पीड़ित को 20 लाख 45 हज़ार 657 रूपये का पेमेंट कर दिया. लेकिन बाकी का 47 लाख 19 हजार 463 रूपये का पेमेंट अब भी पेंडिंग है. ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी पति और पत्नी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ऐसे लगाया चूना:पीड़ित अरविंद जैन अवंता इंजीनियरिंग के डायरेक्टर हैं. जिनका ऑफिस खुर्सीपार भिलाई में है. पीड़ित ने 9 अप्रैल 2021 को अविराज डोंगरे से फोन पर वायर के इंपोर्ट एक्सपोर्ट की बात की. जिसके बाद फर्म का जयश्री डोंगरे और अविराज डोंगरे से ओम साईं इंजीनियरिंग वर्क्स, अहमदनगर महाराष्ट्र में वायर की डिलीवरी के लिए जीआई वायर का सौदा हुआ. वायर डिलीवर करने के बाद बचे हुए पैसों के लिए कई बार पीड़ित ने अविराज डोंगरे से संपर्क किया. लेकिन इस बात को लेकर वह लगातार टाल मटोल करता रहा. जब पीड़ित को ठगे जाने का अहसास हुआ. तब परेशान होकर पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की. पुलिस अब इस केस की जांच में जुट गई है.