भिलाई:पूर्व पार्षद ने भट्ठी पुलिस में फैशन शो के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया है. दुबई में इंटरनेशनल लेवल पर फैशन शो कराने के नाम पर आरोपी ने इस ठगी को अंजाम दिया. आरोपी ने छत्तीसगढ़,ओडिशा और झारखंड की महिलाओं से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी को ढूंढ रही पुलिस:जेके फाउंडेशन सोशल वर्क की डायरेक्टर और पूर्व पार्षद टी जया रेड्डी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने बाताया कि आरोपी विजय जैन ने इंटरनेशनल लेवल का फैशन शो दुबई में करने के नाम पर 15 मई 2022 से 27 जुलाई 2022 तक यूपीआई से 17 लाख से ज्यादा पैसे जमा कराए. जिसके बाद आरोपी ने फैशन शो नहीं कराया और पैसे भी वापस नहीं किए. मामले में पुलिस ने विजय जैन के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज लिया है और आरोपी की खोज में जुट गई है.
आरोपी ने ऐसे लिया झांसे में:शिकायतकर्ता टी जया रेड्डी जेके फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं और सोशल वर्क करती हैं. प्रार्थी खुद कई बार फैशन शो का इवेंट्स करा चुकी हैं. जिसके चलते उनके साथ कई महिलाएं जुड़ी हुई हैं. शिकायतकर्ता की रायपुर के रहने वाले मृगमय सिंह से एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई थी. जहां उसने इंटरनेशनल फैशन शो कराने की बात कही थी. जिसके बाद शिकायतकर्ता की जयपुर के रहने वाले विजय जैन से मुलाकात हुई थी, गोल्ड व्यापारी है.