छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर भिलाई में करोड़ों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार - भिलाई क्राइम न्यूज

भिलाई में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी कर फरार आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. job frauds in bhilai. इस मामले में दुर्ग पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक आरोपी और छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से दूसरे आरोपी को गरिफ्तार किया है. Fraud of crores दोनों आरोपियों के बैंक खातों में करोड़ों रुपए के लेनदेन का खुलासा हुआ है. police arrested accused दोनों मिलकर अब तक कई लोगों को नौकरी के नाम पर चूना लगा चुके हैं. bhilai crime news

Fraud of crores in the name of job
नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी

By

Published : Dec 16, 2022, 7:20 PM IST

नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी

भिलाई: मामले में दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने मीडिया को जानकारी दी "थाना छावनी में पीड़िता ने शिकायत की थी कि अंकित कानपुर तथा नूतन सिंह जो कोरबा के रहने वाले हैं. Fraud of crores उन्होंने घर पर मुलाकात कर नौकरी लगाने का झांसा दिया. job frauds in bhilai दोनों ने कहा कि उनकी ऊपर के लोगों से अच्छी जान पहचान है. police arrested accused सभी जान पहचान वालों का शासकीय नौकरी, चपरासी, एसआई. बैंक में क्लर्क, विधुत विभाग, पुलिस विभाग और अन्य जगहों में नौकरी लगा सकते हैं. इस तरह 34,16,006 रुपये का घोखाधडी कर फरार हो गए." bhilai crime news

बैंक स्टेटमेंट से 1 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा:एसपी पल्लव ने आगे बताया कि आरोपी अंकित सिंह के बैंक स्टेटमेंट से 1 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन मिला. जिसमें 70 लाख रूपये ट्रांजेक्शन की पुष्टि हो चुकी है. बाकि 30 लाख रुपए का ट्राजेक्शन संदेहास्पद है, जिसकी जांच पडताल जारी है."

यह भी पढ़ें: Bhilai news गर्लफ्रेंड से बात करने वाले युवक को फिल्मी स्टाइल में किया अगवा, गिरफ्तार

दोनों आरोपी गिरफ्तार:मामले में छावनी पुलिस ने धारा 420, 34 भारतीय दंड संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू किया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस को आरोपी का लोकेशन कानपुर में होने की खबर मिली. जिसके बाद छावनी पुलिस की एक टीम कानपुर पहुंची और वहां से आरोपी अंकित को गिरफ्तार किया. वहीं एक टीम सक्ति पहुंची और नूतन चौहान को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details