भिलाई: मामले में दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने मीडिया को जानकारी दी "थाना छावनी में पीड़िता ने शिकायत की थी कि अंकित कानपुर तथा नूतन सिंह जो कोरबा के रहने वाले हैं. Fraud of crores उन्होंने घर पर मुलाकात कर नौकरी लगाने का झांसा दिया. job frauds in bhilai दोनों ने कहा कि उनकी ऊपर के लोगों से अच्छी जान पहचान है. police arrested accused सभी जान पहचान वालों का शासकीय नौकरी, चपरासी, एसआई. बैंक में क्लर्क, विधुत विभाग, पुलिस विभाग और अन्य जगहों में नौकरी लगा सकते हैं. इस तरह 34,16,006 रुपये का घोखाधडी कर फरार हो गए." bhilai crime news
बैंक स्टेटमेंट से 1 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा:एसपी पल्लव ने आगे बताया कि आरोपी अंकित सिंह के बैंक स्टेटमेंट से 1 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन मिला. जिसमें 70 लाख रूपये ट्रांजेक्शन की पुष्टि हो चुकी है. बाकि 30 लाख रुपए का ट्राजेक्शन संदेहास्पद है, जिसकी जांच पडताल जारी है."