छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में एजुकेशन सोसायटी चलाकर करोड़ों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में एजुकेशन सोसायटी चलाकर करोड़ों की ठगी किया गया. जामुल निवासी संजीव सक्सेना सहित 13 लोगों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2022, 9:39 PM IST

दुर्ग:भिलाई एजुकेशन सोसायटी की आड़ में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भिलाईनगर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि आरोपी सालाना ने 12 प्रतिशत ब्याज देने का लालच देकर अलग-अलग लोगों से कई करोड़ रुपए का निवेश अपनी सोसायटी में निवेश कराया था. जब उसने समय पर रकम नहीं लौटाई तो लोगों ने इसकी शिकायत भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई थी. जामुल निवासी संजीव सक्सेना सहित 13 लोगों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, आरोपी फरार

थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि तालपुरी निवासी रूपेश कुमार गुप्ता ने उनके साथ एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है. उन्होंने बताया कि रूपेश उतई थाना क्षेत्र में सरोज गोपाल एजुकेशन सोसायटी चलाता है. वह सोसायटी का अध्यक्ष है. उसने 13 से अधिक लोगों को सोसायटी का सदस्य बनाने का लालच दिया था. उसने उन्हें बताया कि वो लोग जितनी रकम जमा करेंगे उसका 12 प्रतिशत ब्याज सालाना उन्हें मिलेगा. साथ ही वो लोग सोसायटी के स्थाई मेंबर होंगे.

इस लालच में आकर 13 अलग-अलग लोगों ने उसके पास 1 करोड़ रुपए से अधिक जमा करा दिया था. एक साल बीत जाने के बाद जब उन्हें ब्याज नहीं मिला तो उन्होंने रूपेश गुप्ता पर दबाव बनाया. इस पर रूपेश उनकी रकम वापस करने को लेकर बहानेबाजी करने लगा. इसके बाद सभी लोगों ने उसके खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई. भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details