भिलाई:सुपेला थाना पुलिस ने कई सालों से फरार चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी बिलासपुर में किराए के मकान में छिपकर रह रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.
लोगों को झांसे में फंसाया:अर्थतत्व क्रेडिट सोसायटी के डायरेक्टर इदरीश अहमद ने भोले भाले लोगों को लुभावने ऑफर देकर उनकी जमा पूंजी को जमा कराया था. जब जमा रकम की अवधि पूरी हुई, तो निवेशकों ने अपने जमा पैसे को रिफंड करने को कहा. तब कंपनी के डायरेक्टर ने रकम वापस नहीं किया और वहां से फरार हो गया. इसके बाद निवेशकों ने सुपेला थाना में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई.
Durg News: ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
भिलाई पुलिस ने ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों को मुनाफे का झांसा दिया और फिर पैसे लेकर गायब हो गया.
आरोपी कर रहा था गुमराह:जांच में पुलिस ने आरोपी के भिलाई तीन आजाद चौक स्थित घर में दबिश दिया. जहां से आरोपी फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर नेटवर्क को अलर्ट किया. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी बिलासपुर में छिपकर रह रहा है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम बिलासपुर के लिए रवाना हुई. पुलिस आरोपी इदरीश अहमद के किराए मकान में दबिश दिया. जहां आरोपी पुलिस के आने की जानकारी लगाने पर घर के बाथरूम में छिपा हुआ था. जिसे गिरफ्तार कर भिलाई लाया गया.
पुलिस का बयान:दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि "सुपेला पुलिस ने दो चिडफंड कंपनी के डायरेक्टर को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. पूर्व में आरोपी के खिलाफ सुपेला, नेवई और अन्य थानों में चिडफंड के मामले दर्ज है. आरोपी द्वारा अर्थतत्व क्रेडिट सोसायटी और संस्कारधानी इंफ्रा नाम से कंपनी संचालित कर लोगों को ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए पैसा जमा करवाकर फरार हो गया था. पुलिस को अभी तक लगभग 400 से 500 निवेशकों ने आरोपी को कंपनी में करोड़ों रुपए जमा करने की जानाकारी मिली है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 समेत छग चिडफंड अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है." पुलिस ऐस मामलों को लेकर सख्त है. लगातार आरोपियों पर सिकंजा कस रही है.