दुर्ग: लॉकडाउन में ठगी करने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. आरोप है कि दुर्ग विधायक अरुण वोरा की आवाज निकालकर किसी शख्स ने विधायक अरुण वोरा का नाम लेकर कारोबारी से 52 हजार रुपए की ठगी कर ली.
अज्ञात व्यक्ति ने रवि कुकरेजा नाम के व्यक्ति को फोन पर विधायक का नाम लेकर राशि ट्रांसफर करने को कहा. शख्स ने विधायक के दोस्त के बेटे के खाते में राशि ट्रांसफर करने को और सुबह घर आकर पैसे ले जाने को कहा.
आरोपी ने खुद को बताया विधायक
रवि कुकरेजा ने इस फर्जी कॉल को सही माना और राशि ट्रांसफर कर दी. आरोपी ने अरुण वोरा की आवाज निकाली और कहा कि उनके बेटे के दोस्त के खाते में राशि डाल दे और सुबह विधायक के पद्मनाभपुर स्थित घर से पैसे ले जाए. विधायक जैसी आवाज होने की वजह से रवि कुकरेजा ने विश्वास कर लिया और बताए बैंक खाता नंबर में 52 हजार की राशि ट्रांसफर कर दी.
पढ़ें- अजीत जोगी की मृत्यु के बाद जेसीसी (जे) और कांग्रेस के विलय की अटकलें