छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला डॉक्टर के साथ रेलवे में नौकरी के नाम पर 12 लाख की ठगी - रेलवे में नौकरी

महिला डॉक्टर को रेलवे में नौकरी की चाह भारी पड़ गई. दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर 12 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गई.

fraud in the name of job
महिला डॉक्टर के साथ ठगी

By

Published : Jan 6, 2021, 2:03 AM IST

दुर्ग:दंत रोग विशेषज्ञ महिला डॉक्टर के साथ जबलपुर रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का केस सामने आया है. पुलिस जबलपुर निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है.

प्रार्थी नम्रता भट्टाचार्य पेशे से दंत रोग चिकित्सक है. डॉक्टर की लिखित शिकायत के आधार पर भिलाई भट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साल 2013 में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी विशाल खंडेलवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. आरोपी जबलपुर का रहने वाला है, विशाल ने महिला से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 8 लाख रुपये बैंक खाते के माध्यम से और 4 लाख रुपये नकद लिए थे.

पढ़ें-ऑनलाइन फ्राड: वकील के खाते से 27 हजार 750 रुपए पार

आरोपी ने घर में घुसकर की मारपीट

आरोपी ने 6 साल बीत जाने के बाद भी न कोई नौकरी लगाई और न ही रकम वापस दी. महिला डॉक्टर ने यह भी बताया कि रुपये मांगने पर आरोपी ने उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. भिलाई भट्टी थाना प्रभारी भूषण एक्का ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी विशाल खंडेलवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है, पुलिस विवेचना में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details