भिलाई : प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 4 लोगों की गैंग ने गरीबों को चूना लगा दिया है. इस गैंग ने लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने का झांसा देकर इकरारनामा किया. इकरारनामे के बाद आरोपियों ने लाखों रुपए की वसूली की. दो साल बाद जब लोगों को मकान नहीं मिले तो पुलिस से शिकायत हुई. जिसके बाद सुपेला पुलिस ने आरोपी महिला ज्योति सोनी, रेशमा खातुन, मकसूद और शाहिद के खिलाफ धारा 34 और 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है.
कैसे की ठगी : नेहरु भवन के पास सुपेला में किराये के मकान में रहने वाले राकेश चौसरे ने सुपेला थाना में शिकायत दर्ज की है. राकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान में रमेश खंडारे नाम का परिचित आया. रमेश ने कहा कि ज्योति नाम की एक महिला पीएम आवास योजना के तहत मकान दिलवाती है. राकेश ने ज्योति सोनी से मुलाकात की. ज्योति ने कहा कि ढाई लाख रुपए देने पर आसानी से मकान मिल जाएगा.वो ये काम मकसूद और शाहिद के साथ करती है.