भिलाई: न्यू खुर्सीपार के मकान नंबर 434 में रहने वाले प्रतीक चोपड़ा की रिसाली में ऑटो सेंटर की दुकान है. साल 2018 में जनवरी में होटल फ्लोरेट सुपेला में वह खाना खाने पहुंचा था. इसी दौरान न्यू खुर्सीपार के रहने वाले अनिमेश सिंह से उसकी मुलाकात हुई. अनिमेश सिंह केपीएस नेहरू नगर का छात्र था, और प्रतीक का पुराना दोस्त था. दोनों के बीच काफी बातचीत हुई.
Fraud In Bhilai: भिलाई में दोस्त ने दोस्त के साथ की 2 करोड़ की ठगी, इस बात का झांसा देकर लगाया चूना - Bhilai Fraud news
Fraud In Bhilai भिलाई में पैसे कमाने की चाहत इस कदर बढ़ती जा रही है कि लोग अपनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला खुर्सीपार में सामने आया. अगर आप भी पैसे कमाने के लिए इसका सहारा लेते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 17, 2023, 11:53 AM IST
|Updated : Oct 17, 2023, 12:06 PM IST
भिलाई में दोस्त ने की दोस्त के साथ ठगी: अनिमेश सिंह ने प्रतीक को बताया कि वह फ्लोरेट होटल का संचालक है. जमीन और धान खरीदने बेचने का काम भी करता है. जमीन में अधिक मुनाफा होने की बात कहकर अनिमेश ने प्रतीक को झांसे में लेना शुरू कर दिया. इसी मुलाकात के बाद अनिमेश ने ठगी की एक बड़ी प्लानिंग बनाई.
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस: अनिमेश ने प्रतीक को दो प्रतिशत मुनाफा कमाने का ऑफर दिया. प्रतीक भी अनिमेश की ठाठबाट देखकर उसके झांसे में आ गया और उसे 2 करोड़ 35 लाख लाख रुपये दे दिए. रुपये देने के काफी दिनों बाद भी प्रतीक क ना मुनाफा मिला ना ही उसके दिए रुपये उसे वापस मिले. कई बार रुपये मांगने के बाद भी नहीं मिलने के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत खुर्सीपार थाने में की. खुर्सीपार टीआई उमेन्द्र टंडन ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी अनिमेश सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. अनिमेश सिंह के खिलाफ शिकायत है कि उसने रायपुर के हितेश चौबे, रितेश चौबे, संतोष गुप्ता समेत कई और लोगों के साथ भी ठगी की घटना को अंजाम दिया.