दुर्ग: ड्रग डीलर को दवाइयों के फर्जी ऑर्डर देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कार्रवाई सिटी कोतवाली पुलिस ने की है. दरअसल लॉकडाउन के दौरान जब मेडिकल को अति आवश्यक सेवाओं में रख कर डिलवरी की जा रही थी. तो दुर्ग एक व्यक्ती ने ड्रग डीलर चंचल सेठिया से लगभग 19 हजार की दवाई मंगवाई थी. व्यक्ती ने खुद को चंदु मेडिकल का संचालक बताया था. लेकिन जब चंदु मेडिकल से बिल के बारे में चंचल सेठिया ने बात की तो फर्जीवाड़ा सामने आया. चंदु मेडिकल ने ऐसे किसी भी ऑर्डर की जानकारी से इंकार कर दिया.
ड्रग डीलर चंचल सेठिया ठगी का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ट्रांसपोर्ट के जानकारी जुटाई जिसके बाद खुलासा हुआ कि गौरव यादव नाम के आरोपी ने चंदू मेडिकल स्टोर्स धमधा के नाम से 19 हजार 3 सौ 35 रुपए की दवाई का ऑर्डर दिया था. इसके बाद उसने गैरेज से उसने खुद को चंदू मेडिकल का बता कर ऑर्डर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की माने तो आरोपी गौरव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
ड्रग डीलर को दवाइयों के फर्जी ऑर्डर देकर ठगी, आरोपी गिरफ्तार - दुर्ग ठग गिरफ्तार
दुर्ग में ड्रग डीलर से ठगी करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने आरोपी ठग को गिरफ्तार कर लिया है.
दवाइयों के फर्जी आर्डर देकर ठगी
पढ़ें:सुकमा: नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले 4 गिरफ्तार, हो सकते हैं बड़े खुलासे
बता दें प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन ठगी बढ़ गई है. पुलिस ने बताया कि मेडिकल समान की ठगी का ये अपने आप में एक अनोखा मामला है. इसके लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था.