छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: 16 लाख रुपए की ठगी का आरोपी बनारस से गिरफ्तार, 2 साल से था फरार

दुर्ग पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार ठग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी केतन बेकरिया

By

Published : Oct 20, 2019, 11:22 AM IST

Updated : Oct 20, 2019, 12:32 PM IST

दुर्ग: पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 2 साल से फरार ठग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 16 लाख रुपए की ठगी की थी. शातिर आरोपी कई लोगों के साथ ठगी की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे चुका था. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को बनारस के पुरैना से गिरफ्तार कर दुर्ग लाई है.

16 लाख रुपए की ठगी का आरोपी बनारस से गिरफ्तार

मामला सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र का है, जहां गंजपारा के रहने वाले नितिन कुमार वैद्य ने आदित्य साल्ट एंड राइस दुर्ग के प्रोपेराइटर केतन बेकरिया के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से आरोपी फरार था.

भुगतान किए बिना हो गया फरार

दरअसल ,आरोपी ने 10 जून 2017 और 27 जुलाई 2017 को अपने ब्रोकरशिप के माध्यम से 22 लाख रुपए का शक्कर कोल्हापुर महाराष्ट्र से वैद्य को दिलवाया था, जिसका बेकरिया ने 6 लाख का भुगतान किया, लेकिन बचे हुए 16 लाख रुपए बिना जमा किए ही फरार हो गया. इसके बाद प्रार्थी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. 2 साल से फरार चल रहे आरोपी ने बनारस के पास से पुरैना गांव में सिद्धि विनायक एग्रो के नाम से खुद की फैक्ट्री चला रहा था, जिसे पुलिस ने बनारस के पुरैना से गिरफ्तार किया.

पढ़ें-गुत्थी सुलझी : शीशा टूटने पर गुस्साए ड्राइवर ने हेल्पर को पीट-पीट कर मार डाला

कई नामों से फर्जी फर्म बनाया था आरोपी
आरोपी बेकरिया महेश कॉलोनी, दुर्ग का निवासी है. वह अलग-अलग नामों से फर्जी फर्म तैयार कर चावल, लहसून, शक्कर, नारियल आदि का व्यापार करता था. सामान दिलवाने के नाम पर लोगों से पैसे लेकर धोखाधड़ी करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Oct 20, 2019, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details