छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर की ठगी, पुणे से हुआ गिरफ्तार - दुर्ग में क्राइम

भिलाई-3 थाना क्षेत्र में साल भर पहले सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी से क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर ठगने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है.

fraud arrested in durg
पुलिस थाना भिलाई

By

Published : Oct 30, 2020, 11:02 AM IST

दुर्ग:दुर्ग के भिलाई-3 थाना क्षेत्र में साल भर पहले सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी से क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर ठगने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है. आरोपी ठगी और लूट के अन्य मामलों में पुणे के यरवदा जेल में बंद था. उसे प्रोडक्शन वारंट पर भिलाई लाया गया है. उससे ठगी के जेवर और उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

बीते 12 नवंबर 2019 को एकता नगर भिलाई-3 के रहने वाले रिटायर्ड लोको पायलट दूधनाथ शर्मा से ठगी की घटना हुई थी. शिकायतकर्ता घटना के दिन दोपहर में गांधी नगर स्थित अपने पुराने घर गया था. वहां किरायेदार से मिलने के बाद भिलाई-3 के एक मेडिकल स्टोर्स पर रुकने के बाद वहां से अपनी स्कूटी से घर जा रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने सीएसईबी चौक के पास उसे रोककर स्वयं को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर थप्पड़ मार दिया. उसकी सोने की चेन और ब्रेसलेट उतारवा ली. इसके बाद तीनों वहां से भाग गए थे. ठगे गए जेवर की कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी गई थी.

पढ़ें- रायपुर: शादी का झांसा देकर युवती से 3 साल तक किया रेप, अब पहुंचा हवालात

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, लेकिन एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों का हुलिया कैद हो गया था. पुलिस को जानकारी मिली कि पुणे के नुलावला निवासी शब्बीर ईरानी इसी तरह के अपराध में यरवदा जेल में बंद हैं. पुलिस ने उसकी फोटो और सीसीवीटी फुटेज से मिली फोटो का मिलान किया तो आरोपी का चेहरा मिल गया. इस पर पुलिस की एक टीम पुणे गई और आरोपी को यरवदा जेल से प्रोटक्शन वारंट पर लेकर भिलाई पहुंची है. बहरहाल भिलाई 3 पुलिस आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details