दुर्ग:दुर्ग के भिलाई-3 थाना क्षेत्र में साल भर पहले सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी से क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर ठगने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है. आरोपी ठगी और लूट के अन्य मामलों में पुणे के यरवदा जेल में बंद था. उसे प्रोडक्शन वारंट पर भिलाई लाया गया है. उससे ठगी के जेवर और उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
बीते 12 नवंबर 2019 को एकता नगर भिलाई-3 के रहने वाले रिटायर्ड लोको पायलट दूधनाथ शर्मा से ठगी की घटना हुई थी. शिकायतकर्ता घटना के दिन दोपहर में गांधी नगर स्थित अपने पुराने घर गया था. वहां किरायेदार से मिलने के बाद भिलाई-3 के एक मेडिकल स्टोर्स पर रुकने के बाद वहां से अपनी स्कूटी से घर जा रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने सीएसईबी चौक के पास उसे रोककर स्वयं को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर थप्पड़ मार दिया. उसकी सोने की चेन और ब्रेसलेट उतारवा ली. इसके बाद तीनों वहां से भाग गए थे. ठगे गए जेवर की कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी गई थी.