छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुद को एसपी का बेटा बता छात्र से किया कुकृत्य, फिर धमकी देकर वसूले 90 हजार

शहर के स्मृति नगर इलाके में रहने वाले एक निजी बैंक के चीफ मैनेजर के बेटे का अपहरण कर बदमाशों ने उसके साथ दुष्कृत्य की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपियों ने छात्र की जमकर पिटाई की और उसका अश्लील वीडियो बना लिया.

पुलिस चौकी, स्मृति नगर, भिलाई

By

Published : Nov 8, 2019, 6:00 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 8:23 PM IST

दुर्ग:शहर के एक निजी बैंक के चीफ मैनेजर के बेटे के साथ कुकृत्य के बाद ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है, कि पॉश इलाके में रहने वाले एक निजी बैंक के चीफ मैनेजर के बेटे का अपहरण कर बदमाशों ने उसके साथ कुकृत्य की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपियों ने छात्र की जमकर पिटाई की और उसका अश्लील वीडियो बना लिया.

खुद को एसपी का बेटा बता छात्र से किया कुकृत्य

आरोपी बाद में छात्र को अश्लील वीडियो दिखाकर उससे वसूली करने लगे. छात्र का आरोप है कि आरोपियों ने अप्रैल से अब तक 90 हजार रुपये वसूले हैं. जब और पैसे देने से पीड़ित ने इंकार कर दिया तो आरोपी गुरुवार को छात्र के घर पहुंच गए और उसके भाई से भी मारपीट करने लगा. चार आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है. इसमें से एक आरोपी ने खुद को एसपी को बेटा बताते हुए छात्र की मां को भी धमकी दी है.

छात्र ने बताया कि 8 महीने पहले उसके पास एक युवक का फोन आया और दोस्ती के लिए बिल्डिंग के नीचे मिलने बुलाया. जब वो नीचे आया तो उससे चार युवक मिले. कुछ दिनों तक सभी से फोन पर बात हुई. इस दौरान उसने चारों लड़कों का फोन उठाना बंद कर दिया तो सभी लड़कों ने उसके मां के नंबर पर कॉल करना शुरू कर दिया. इसी बीच अप्रैल महीने में चारों उसे घर के पास मिले और पैसे मांगने लगे.

पढ़ें- दारू वाले काका ने मारा छत्तीसगढ़ के किसानों को एक और चाबुक :अमित जोगी

छात्र ने जब पैसे देने से मना किया तो चारों उसे अपनी कार में बिठाकर जंगल में ले गए और उसके साथ मारपीट की. आरोपियों ने छात्र को बेल्ट से मारा और कपड़े उतरवा लिए. इस दौरान खुद को एसपी का बेटा बताने वाले लड़के ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया और जिसका बाकी तीनों ने वीडियो बना लिया. पैसा नहीं देने पर आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. छात्र ने बताया कि मारपीट और बदनामी के डर से उसने घर की अलमारी में रखे पैसे निकालकर आरोपियों की मांग पूरी करनी शुरू कर दी. अक्टूबर तक छह बार में चारों को छात्र ने 90 हजार रुपये दिए हैं.

पुलिस के मुताबिक उनमें से कोई भी आरोपी SP का बेटा नहीं है. वहीं आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Nov 8, 2019, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details