दुर्ग: बोरी थाना क्षेत्र में जली हालात में एक चार पहिया वाहन मिलने से हड़कंप मच गया है. ये कार जामुल के एक ट्रांसपोर्टर की है, जो 10 महीने पहले चोरी हो गई थी. जानकारी के मुताबिक कार शिवपुरी के रहने वाले ट्रांसपोर्टर चंदन साहू की स्कार्पियो है, जो 26 जनवरी को घर के बाहर से चोरी हो गई थी, लेकिन बुधवार को जली हालत में मिली.
दिन में करते थे निगरानी और रात में चोरी, शातिरों ने किया खुलासा
ट्रांसपोर्टर चंदन साहू के मुताबिक गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी, उस दिन स्कूल और पड़ोस में कार्यक्रम था. कई गाड़ियां भी आई थी. इस बीच अज्ञात चोरों ने ट्रांसपोर्टर की स्कार्पियो पर हाथ साफ कर दिया. अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते दिख रहा है. घटना के दिन के देर रात अज्ञात चोरों ने स्कार्पियो को चोरी कर लिया. ट्रांसपोर्टर चंदन साहू ने मामले की रिपोर्ट जामुल थाने में दर्ज कराई थी.
कर्नाटक : ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
गाड़ी को आग के हवाले कर फरार हुए आरोपी
बता दें कि बोरी थाना में ईंट भट्टा में काम करने वाले मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी. मजदूरों ने बताया अज्ञात लोगों ने पथरिया नदी किनारे एक वाहन को आग के हवाले कर फरार हो गए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की. गाड़ी के चेचिस और इंजन नंबर के आधार पर ट्रांसपोर्टर चंदन साहू की गाड़ी निकली. पुलिस को शंका है कि अज्ञात आरोपियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया होगा.