दुर्ग:जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही इसके घातक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. भिलाई में 10 दिनों के अंदर एक हंसता-खेलता परिवार तबाह हो गया. एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. परिवार में दंपति और उनके दो बेटों की कोरोना ने जान ले ली. वहीं दो बच्चे और उनकी मां कोरोना संक्रमित है. एक बेटे को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद मौत हुई है.
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
भिलाई के टाऊनशिप के सेक्टर-4 में रहने वाले हरेंद्र सिंह रावत पहले संक्रमित हुए. कोरोना से उनकी मौत 16 मार्च को हुई. इसके बाद उनके बड़े बेटे मनोज सिंह रावत संक्रमण की चपेट में आए. उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान 21 मार्च को दम तोड़ दिया. इसके बाद उनकी पत्नी कौशल्या रावत और छोटे बेटे मनीष रावत की 25 मार्च की मौत हो गई.
अब मास्क नहीं पहनने पर देना होगा 500 रुपए जुर्माना
जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे पहले 28 सितंबर 2020 को दुर्ग जिले में सबसे अधिक 519 मरीज मिले थे. उसके बाद 23 मार्च 2021 को 690 संक्रमित मिले. 24 मार्च की बात की जाए तो यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़कर 793 हो गया. लेकिन 25 मार्च को सबसे अधिक 913 संक्रमित मिले हैं.
जिला प्रशासन सख्त
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन भी सख्त नजर आ रही है. जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. बिना मास्क के बाहर आने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. मास्क नहीं पहनने वालो पर जुर्माना की राशि 200 से बढ़कर 500 रुपये कर दी गई है. पिछले कुछ दिनों से जिले में बढ़ते कोरोना के मामले के बाद दुर्ग जिला हॉटस्पॉट बना गया है. जहां सबसे से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं.
कोरोना: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले इस साल के सबसे ज्यादा केस
प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 2,419 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 594 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,14,769 और एक्टिव मरीजों की संख्या 13,318 हो गई है. गुरुवार को कोरोना से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया.