छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्गः सेल्समैन से लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज

दुर्ग में शराब दुकान के सेल्समैन के साथ चार आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सेल्समैन से लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2019, 1:44 AM IST

दुर्गः जिले के जेवरा सिरसा में देसी शराब दुकान के सेल्समैन के साथ उत्तरप्रदेश के आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस को 4 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल मिली है. वहीं पुलिस तीन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 हजार नकद सहित एक देसी कट्टा, कारतूस, तीन मोबाइल सहित वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जब्त की.

सेल्समैन से लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं जिन्होने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. घटना 26 सितम्बर के रात 10 बजे की है, जब जेवरा सिरसा में देसी शराब भटठी का सेल्समेन अपने साथ बैग में डेढ़ लाख रुपये लेकर जा रहा था. उसी दौरान मोटरसाइकिल सवारों ने फायरिंग कर सेल्समेन को घायल कर दिया और पैसे लूट ले गए.

मामले में पुलिस ने जब जांच की तब पता चला कि सुपेला चौक के चिंता राम वर्मा के मकान में कुछ लोग उत्तर प्रदेश से आये थे, जो घटना को अंजान देकर फरार हो गए. लुटेरा गैंग उत्तरप्रदेश और झारखण्ड का है, पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details