छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - Crime in Durg

दुर्ग में चरोदा फोरलेन (car robbery in durg) के किनारे लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए कार और मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 11 लाख का सामान जब्त किया है.

Four accused of robbery arrested in Durg
लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2021, 10:49 AM IST

दुर्ग: जिले के भिलाई-3 के चरोदा फोरलेन के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से लूट की कार, मोबाइल फोन, नगदी, ड्राइविंग लाइसेंस सहित घटना में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल जब्त किया है. पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपियों ने गर्लफ्रेंड को लुभाने के लिए कार लूटने की बात स्वीकार की.

लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस और मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में 2 जून को चार आरोपियों ने भिलाई-3 के चरोदा क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया. दरअसल पीड़ित शंकर राव चरोदा के पास फोरलेन के किनारे अपनी कार खड़ी कर अंदर फोन पर बात कर रहे थे. तभी चारों आरोपियों ने कार की खिड़की को खटखटाया. जिसके बाद पीड़ित कार से बाहर निकला. आरोपियों ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारपीट की और मौका देखकर गाड़ी और मोबाइल लूटकर (car and mobile robbery) रायपुर की ओर फरार हो गए.

आरोपियों के पकड़ने में 250 सीसीटीवी फुटेज की ली गई मदद

सूचना मिलते ही शहर में नाकेबंदी कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज (CCTV Camera footage) को खंगाला. इसके अलावा आरोपियों को ट्रेस करने के लिए 500 से अधिक मोबाइल नंबर के टॉवर के माध्यम से जांच की गई. पुलिस को आरोपियों का इनपुट बेमेतरा से भी मिला, जहां से कार में पेट्रोल भराकर बिना पैसे दिए वे भाग गए थे. पुलिस ने चारों आरोपियों को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लगभग 11 लाख का लूट का समान जब्त किया गया.

जशपुर के स्कूल में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी

  • आशीर्वादम मणिक्यम मानवेल
  • समीर मानिकपुरी
  • ओंकार निषाद
  • दीप सिंह शेरगिल

दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दीप सिंह शेरगिल पहले भी लूट के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी की दोस्ती जेल में हुई थी. आरोपियों ने अय्याशी और गर्लफ्रेंड को लुभाने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details