छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का निधन,छत्तीसगढ़ में शोक की लहर

दुर्ग में वैशाली नगर के पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का निधन हो (Former MLA Bhajan Singh Nirankari passed away) गया. वह 78 साल के थे. हार्ट अटैक से भजन सिंह निरंकारी की (Wave of mourning in Chhattisgarh) मौत हुई.

former mla bhajan singh nirankari passed away
पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का निधन

By

Published : Jul 2, 2022, 10:39 PM IST

दुर्ग:वैशाली नगर के पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का हार्ट अटैक से निधन हो गया (Former MLA Bhajan Singh Nirankari passed away). वे 78 साल के थे. उन्होंने शंकराचार्य अस्पताल में अंतिम सांस ली. भजन सिंह निरंकारी मध्यप्रदेश शासन काल में 5 साल ऊर्जा निगम के अध्यक्ष रहे. वहीं भजन सिंह निरंकारी के निधन पर कांग्रेस में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें:Chhattisharh Bandh: कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद

सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी के निधन पर दुख जताया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, वैशाली नगर के पूर्व विधायक और साडा के पूर्व अध्यक्ष भजन सिंह निरंकारी जी के निधन की सूचना दुखद है. छत्तीसगढ़ और विशेषकर दुर्ग जिले की राजनीति में उनकी अपनी एक जगह थी. जो कभी भरी नहीं जा सकेगी. ईश्वर उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का सफर: पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, संत निरंकारी मिशन के छत्तीसगढ़ के जोनल इंचार्ज रहे. भजन सिंह निरंकारी कांग्रेस के सीनियर लीडर थे. भजन सिंह निरंकारी 1985 से 1990 तक साडा के चैयरमैन थे. 2009 के उपचुनाव में वो वैशालीनगर से विधानसभा चुनाव जीते थे. भजन सिंह निरंकारी के निधन पर कांग्रेस में शोक की लहर है. उनके निधन की खबर के बाद लगातार कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details