छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुर्सीपार के व्यापारी से लूट का मास्टरमाइंड निकला पूर्व ड्राइवर, नौकरी से निकालने का लिया बदला - खुर्सीपार पुलिस

robbery from businessman in khurshipar खुर्सीपार पुलिस ने किराना व्यापारी से लूट के मामले का खुलासा किया है. लूट के मास्टर माइंड व्यापारी का पूर्व ड्राइवर ही मास्टरमाइंड निकला. प्लानिंग के तहत आरोपी ड्राइवर ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने बेटे और उसके दोस्तों को भेज था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम, एक्टिवा और मोबाइल को बरामद किया है.

former driver turned out to be mastermind of robbery
पूर्व ड्राइवर ही निकला व्यापारी से लूट का मास्टरमाइंड

By

Published : Sep 27, 2022, 9:25 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 10:04 PM IST

दुर्ग: खुर्सीपार दीनदयाल पुरम में 21 सितंबर को किराना व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (former driver emerges mastermind of robbery) किया है. आरोपी व्यापारी के घर के सामने से रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे. बैग में रखे 3 लाख नगदी और दुकान की चाबी लेकर भाग गए थे. durg crime news

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा: सूचना पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला. जिसमें 3 लड़के लूट वारदात को अंजाम देते देखे गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई थी. मुखबिर से सूचना मिली कि घटना के दिन से टूटू उर्फ रोहित पासवान घर से गायब है. सीसीटीवी फुटेज में भी रोहित और दूसरा लड़का अमन खान होना पता चला.

यह भी पढ़ें:दुर्ग में बिजली बिल के नाम पर धोखाधड़ी, जामताड़ा गैंग का पर्दाफाश

पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई: साइबर सेल की मदद से आरोपी अमन खान की मोबाइल नंबर के आधार पर पातासाजी की गई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर घेराबंदी कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. रोहित और अमन ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. पूछताछ में बताया कि 4 लोगों ने मिलकर किराना व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 1 लाख 58 हजार और घटना में इस्तेमाल एक्टिवा और मोबाइल बरामद किया है. बाकी नगदी की रिकवरी पुलिस के द्वारा की जाएगी.

पूर्व ड्राइवर निकला मास्टर माइंड,नौकरी से निकालने का लिया बदला: दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि ''आरोपी अमजद खान पूर्व ड्राइवर था. दिसंबर माह में लापरवाही और पैसे की हेराफेरी करने पर नौकरी से निकाल दिया गया था. आरोपी अजमद ने नौकरी से निकलने के बाद व्यापारी से लूट की योजना बनाई. योजना के तहत आरोपी अमजद खान ने मोहल्ले के टूटू उर्फ रोहित, अमन खान,और दध्यराज के साथ मिलकर प्लानिंग की.'' पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

Last Updated : Sep 27, 2022, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details