दुर्ग: कोरोना के सेकंड स्ट्रेन ने दुर्ग-भिलाई की हालत खराब कर रखी है. कोरोना संक्रमितों के साथ-साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. भिलाई सेक्टर-8 की पूर्व पार्षद शाहीन अख्तर कोरोना से जंग जीतने के बाद जिंदगी से जंग हार गईं. एक दिन पहले ही शाहीन अस्पताल से डिस्चार्ज होकर लौटीं थी, लेकिन अचानक उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पूर्व पार्षद शाहीन का आईएमआई हॉस्पिटल खुर्सीपार में कोरोना का इलाज चल रहा था. जिसके बाद वे एक दिन पहले ही डिस्चार्ज होकर घर आ गईं थीं. लेकिन फिर अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
शाहिन का बेटा भी कोरोना संक्रमित
शाहीन पिछले 15 दिनों से कोरोना से लड़ रहीं थी. उनका बेटा आसिफ भी कोरोना संक्रमित था. अब वो डिस्चार्ज हो चुका है. पूर्व पार्षद शाहीन अपने सरल और सहज व्यवहार के लिए भिलाई निगम में जानी जाती थीं. 2015 के चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी. उसके बाद से सेक्टर-8 की तस्वीर बदलने में जुटी हुईं थी. पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय समेत भाजपा पार्षदों ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है.