दुर्ग:कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है. लॉकडाउन लगने के पहले खाद्य विभाग और भिलाई निगम की टीम ने खाद्य पदार्थ अधिक दाम पर और एक्सपायरी सामान बेचने वाले दुकानदारों पर संयुक्त कार्रवाई की. एक दुकान से भारी मात्रा में टोस्ट, बिस्किुट और टमाटर साॅस जब्त किया गया. जिला खाद्य विभाग और भिलाई नगर निगम की टीम ने सुपेला के हार्डवेयर लाइन में किराना दुकान और नमकीन दुकानों में छापेमार कार्रवाई की. साथ ही 5 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया.
रायपुर: नकली सामान के खिलाफ छापेमार कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
शिकायत के बाद की गई कार्रवाई
इस दौरान टीम ने लाॅकडाउन के मद्देनजर किराना सामानों के मूल्य के बारे में भी जानकारी ली. जानकारी में किसी प्रकार की मिलावटी, एक्सपायरी या अधिक दाम पर सामान बेचते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की समझाइश भी दी.