दुर्ग: भारी वाहनों के चलान का भुगतान तय कार्यालय में न होकर एक निजी मकाने में होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से प्रशासन में हडकंप मच गया है. अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मिलकर इसे संचालित किए जाने की जानकारी भी मिल रही है. दरअसल संभाग के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मे भारी वाहनों का चलानी कार्रवाई का चालान भुगतान करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में पटाने के बजाय एक निजी मकान में चालान की रकम वसूली जा रही है.
उड़नदस्ता कार्यालय का मामला पढ़ें:सूरजपुर: पचरा टोल प्लाजा में अवैध वसूली के विरोध में स्थानीय लोगों का धरना, प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व गृहमंत्री पैकरा
जिला के क्षत्रिय परिवहन कार्यालय में उड़नदस्ता को चलानी कार्रवाई करने के लिए विभाग ने कमरा नंबर 16 दिया है. लेकिन कमरे के बाहर अधिकांश समय ताला बंद रहता है. कमरे के दरवाजे में मोबाइल नंबर चस्पा कर दिया गया है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चस्पा किए गए नंबर किसी विभाग के अधिकारी या कमर्चारी का नहीं है. नंबरो में संपर्क किया जाता है तो दलाल और बाहरी लोगों से बात होती है. दुर्ग के आदर्श नगर में अवैध कार्यालय का सचांलन हो रहा है.
पढ़ें:ट्रक चालकों से अवैध वसूली का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
बता दें पहली बार नहीं है जब ऐसा कोई मामला सामने आया है. इससे पहले भी 2014 में अवैध आरटीओ कार्यालय का संचालन का खुलासा हुआ था. लेकिन उस पर कार्रवाई भी कागजों में हो कर रह गई थी. अब उस स्थान को बदलकर आर्दश नगर के एक किराए के मकान में उड़नदस्ता का निजी कार्यालय का संचालन किया जा रहा है. यहां भारी वाहनों का चालान पटाने से लेकर और भी अन्य कार्य यहां से संचिलत हो रहे हैं.
पढ़ें:ETV भारत की खबर का असर, CM के पास पहुंची पचिरा टोल प्लाजा में अवैध वसूली की शिकायत
सांसद ने सरकार को घेरा
मामले में दुर्ग लोकसभा सांसद ने राज्य सरकार पर निशा साधते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार में जुआ, सट्टा, शराब से लेकर आरटीओ में अवैध कारोबार का संचालन हो रहा है. सरकार के संरक्षण में ऐसा किया जा रहा है. मामले के पूरे जिम्मेदार प्रदेश में मुख्यमंत्री हैं. साथ ही जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने कहा कि जिले के परिवहन विभाग के अवैध कार्यालय की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. अवैध कार्यालय की जांच की जाएगी. जांच में सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और FIR भी दर्ज कराई जाएगी.