दुर्ग: भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र के जवाहर उद्यान के पास भिलाई स्टील प्लांट के ट्रेंचिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई है. आग की सूचना मिलते ही मौके पर भिलाई स्टील प्लांट और नगर निगम के फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास में जुटी हुई है. जैसे-जैसे गर्मी का मौसम तेज हो रहा है. आग लगने की घटनाएं तेज हो गई है.
भिलाई के ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग भिलाई टाऊनशिप से कचरा इक्कठा करके जवाहर उद्यान के पास बनाये गए ट्रेंचिंग ग्राउंड में रखा जाता था. जहां असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी है. जिसकी सूचना पर दमकल के 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं घटना की सूचना मिलने पर भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे थे.
राजधानी अस्पताल में आग से 5 मरीजों की मौत, मुआवजे का ऐलान
दोपहर में हुई थी घटना
आग लगभग 1 बजे के आसपास लगी है. आग की चपेट में आने से ट्रेचिंग ग्राउंड के 5 एकड़ के एरिया में लगे कीमती सागौन का पेड़ जलकर खाक हो गए हैं. बहरहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है. फायर ब्रिगेड के कर्मी आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि जिस जगह आग लगी है वहां से कुछ ही दूरी पर भिलाई की खूबसूरती बढ़ाने वाला मैत्री बाग स्थित है. अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो मैत्री बाग को नुकसान भी हो सकता है.
रायपुर में आग से बड़ी घटना
शनिवार को रायपुर के राजधानी अस्पताल के ICU वार्ड में आग लग गई थी. आग लगने से 5 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई थी. इस अस्पताल में कोरोना मरीज भर्ती थे. सीएम ने इस हादसे पर दुख जताया है और 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.