दुर्ग:जिले के दो शासकीय नर्सरी में लगी आग ने लाखों रुपए का नुकसान किया है. जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगनाडीह में गुरुवार की देर रात अचानक सरकारी नर्सरी में भयंकर आग लग गई. आग आस-पास की तरफ फैलने लगी और अपनी चपेट में कुछ बड़े पेड़ों को ले लिया. सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया. आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दुर्ग के दो शासकीय नर्सरी में लगी आग आयुष यूनिवर्सिटी की ऑफलाइन परीक्षा पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लगाई रोक
मोरेंगा सरकारी नर्सरी में भी आग
दूसरी घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के ही मोरेंगा सरकारी नर्सरी की है. यहां भी अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से नर्सरी में लगे पेड़ पौधे जलकर राख हो गए. आग से लाखों का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. उसके बाद काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया.
बेमेतरा में निजी अस्पतालों को मिल सकेगी रेमडेसिविर इंजेक्शन
पेंड्रा में कृषि मंडी के पीछे भी आग लगने से नुकसान
पेंड्रा कृषि उपज मंडी के पीछे गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोगो ने मंडी के पीछे से धुंआ निकलता देखा. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.