छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग : राइस मिल के मैदान लगी भीषण आग, रहवासी इलाके में टला बड़ा हादसा - chhattisgarh news

आदित्य नगर में किसान राइसमिल के मैदान में भीषण आग लगी है. 25 एकड़ में फैले किसान राइसमिल मैदान की घास और पेड़ जलकर खाक हो गए है.

आग

By

Published : May 20, 2019, 10:14 PM IST

दुर्ग : जिले के आदित्य नगर में किसान राइसमिल के मैदान में भीषण आग लगी है. बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि 25 एकड़ में फैले किसान राइसमिल मैदान की घास और पेड़ जलकर खाक हो गए है. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है.

राइसमिल में लगी भीषण आग

आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इसकी सूचना पर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

अनुमान लगाया जा रहा है कि ज्वलनशील वस्तु के फेंकने की वजह से आग लगी है. वहीं रहवासी इलाका होने की वजह से बड़ी घटना टल गया. हालांकि घटना में जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है. बहरहाल मोहन नगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details