छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: पैरावट में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू - आग

अमलेश्वर थाना क्षेत्र के भोथली गांव में पैरावट में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है.

fire in farmer filed in durg
पैरावट में लगी आग

By

Published : Jan 19, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 11:54 AM IST

दुर्ग:अमलेश्वर थाना क्षेत्र के भोथली गांव में पैरावट में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पैरावट में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू


भोथली के किसान हेमलाल चेलक के खेत में पैरावट में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना हेमलाल और पुलिस को दी. सूखी फसल होने के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों से उसे बुझाना संभव नहीं था. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह आग पर काबू पा लिया.

आग बुझाते दमकल की टीम

पढ़ें: रायपुर: गोदावरी के ग्रीन पेट्रो कंपनी में भीषण आग

16 दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

आग को बुझाने के लिए 16 दमकल की गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया. अमलेश्वर पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. इससे पहले 13 जनवरी को भिलाई के सुपेला स्थित नेहरू नगर में खाना खजाना होटल में आग लग गई थी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया. आग लगने के कारण होटल में रखे करीब 5 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था.

Last Updated : Jan 19, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details