दुर्ग:अमलेश्वर थाना क्षेत्र के भोथली गांव में पैरावट में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
भोथली के किसान हेमलाल चेलक के खेत में पैरावट में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना हेमलाल और पुलिस को दी. सूखी फसल होने के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों से उसे बुझाना संभव नहीं था. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह आग पर काबू पा लिया.