छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट में आग, छोटी सी चिंगारी से गैस पाइपलाइन में भीषण आग - बीएसपी गैस पाइप में आग

Fire in BSP भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. गैस पाइप लाइन में बड़ी आग लग गई है. सुबह 7 बजे लगी आग पर फिलहाल काबू नहीं पाया जा सका है.

Fire in BSP gas pipeline
भिलाई स्टील प्लांट में आग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 28, 2023, 11:08 AM IST

Updated : Dec 28, 2023, 12:15 PM IST

भिलाई स्टील प्लांट में आग

भिलाई:भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग लग गई है.बीएसपी के आरएमपी 2 की गैस पाइपलाइन में वेल्डिंग के दौरान आग लगी जो फैलते हुए विकराल रूप धारण कर लिया है. आग सुबह 7 बजे के आसपास लगना बताया जा रहा है. आग लगने की घटना के दौरान प्लांट के अंदर कई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे. सभी ने आग लगने के तुरंत बाद वहां से निकलने की कोशिश की और तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया.

बीएसपी में आग: आग लगने की सूचना बीएसपी कर्मियों ने फायर ब्रिगडे को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंचा हुआ है. लेकिन बड़ी आगजनी होने के कारण आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेडकर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ऑयल लीकेज से लगी आग: बताया जा रहा है कि रॉ मैटेरियल मिक्सिंग के लिए बने बंकर के ऊपर कहीं से ऑयल का लीकेज हो रहा था. जिस ओर ध्यान नहीं दिया गया और उसी जगह पर वेल्डिंग का काम शुरू कर दिया गया. वेल्डिंग की चिंगारी की वजह से आग लग गई.

आग बुझाने की कोशिश जारी: बीएसपी के फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. तीन से चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हुई है. प्रबंधन की उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि कुल साल पहले भी प्लांट में आग लगे से 10 से ज्यादा बीएसपी कर्मियों की मौत हो गई थी. आग काफी भीषण होने के कारण बीएसपी इस्पात संयंत्र को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही उत्पादन में भी असर देखने को मिलेगा.

डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत, 14 घायल
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी में बड़ी सफलता, दुबई में संचालक सौरभ चंद्राकर नजरबंद, भिलाई में मास्टरमाइंड दीपक नेपाली गिरफ्तार
भिलाई के फैमिली मैन का सुसाइडल स्टेप, अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार को दिया जहर, दो की हुई मौत
Last Updated : Dec 28, 2023, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details