दुर्ग: भिलाई के इंड्रस्ट्रीयल एरिया छावनी क्षेत्र में स्थित निरोज इस्पात में भीषण आग लग गई है. आग में एक ट्रक समेत दो गाड़िया जलकर खाक हो गई हैं.
भिलाईः निरोज इस्पात में भीषण आग, बुझाने में जुटे दमकल कर्मी - निरोज इस्पात
भिलाई के इंड्रस्ट्रीयल एरिया छावनी क्षेत्र में स्थित निरोज इस्पात में भीषण आग लग गई है. आग में एक ट्रक समेत दो गाड़िया जलकर खाक.
निरोज इस्पात में लगी आग
दमकल कर्मी आग पर काबू पाने मे जुटे हैं.
घटना जामुल थाना क्षेत्र की है.दो दिन पहले भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग लगी थी.