दुर्ग: दुर्ग से भिलाई को जोड़ने वाले नेहरू नगर अंडर ब्रिज में आज अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब अंडर ब्रिज में ही आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें अंडर ब्रिज में लगे सीट तक जा पहुंची और अंडर ब्रिज की सीट भी धू-धू कर जलने लगी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. आग से किसी प्रकार से हताहत की सूचना नहीं है.
नेहरू नगर के अंडर ब्रिज सीट पर लगी भीषण आग यह भी पढ़ें:IPL dance video in kanker: शादी के मड़वा में IPL का खुमार, डांस करते नजर आए लोग
कचरे में लगी आग: सड़क किनारे ठेले खोमचे लगाकर कई व्यापारी कचरा सड़क के किनारे फेंक कर चले जाते हैं. जिससे नेहरू नगर अंडर ब्रिज के पास एक बड़ा कचरे का पहाड़ बन गया था. आज दोपहर किसी ने उस कचरे के पहाड़ में आग लगा गया. आग इतनी भयंकर थी कि अंडर ब्रिज में लोगों को गर्मी से बचाने और छाया देने के लिए लगाई गई. शीट धू-धू कर जल गई. मौके पर नगर निगम की टीम ने पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जहां फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
छत्तीसगढ़ में पड़ रही गर्मी:पूरे छत्तीसगढ़ समेत पूरे दुर्ग में इन दिनों गर्मी पड़ रही है. तापमान 44 से 45 डिग्री के पार हो रहा है. भीषण गर्मी में शॉर्ट सर्किट और कई अन्य कारणों से आग लग रही है. फिलहाल अंडर ब्रिज में लगी इस आग से किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई है.