दुर्ग:भिलाई के सुपेला मार्केट में एक गैस चूल्हा रिपेयरिंग शॉप में अचानक आग लग गई. हालांकि अभी आग लगने का कारणों का पता नहीं चला है. वहीं आस पास के लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगना बता रहे हैं. इस घटना में दो LPG सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए हैं. जिससे आग ने और भयावह रूप ले लिया है. इसके साथ ही लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
हालांकि समय रहते मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. बताया जा रहा है, आग के फैलते ही आसपास की दुकानों को बंद करा दिया गया था. जिससे आग दूसरी दुकानों तक नहीं पहुंच सकी. भिलाई के इस पॉश इलाके में हुई इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है इस दुकान में रखे चार सिलेंडर्स में दो सिलेंडर ब्लास्ट हो गए है. धमाके में आस पास की बिल्डिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं नगर निगम और भिलाई इस्पात संयंत्र की फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.