प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग दुर्ग:जेवरा सिरसा स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में लगे रहे. दमकल की टीम ने अभी तक 80 गाड़ी से ज्यादा पानी का उपयोग कर लिया है. बावजूद इसके अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
"गोयल प्लाईवुड बनाने वाली फैक्ट्री में गन्ने के भूसे में आग लग गई. फैक्ट्री में फायर उपकरण नहीं होने पर मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा. केस दर्ज कर लिया गया है.देवादास भारती, जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी
मौसम बन रही परेशानी:आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग घटनस्थल पर पहुंचा. आग को बुझाने का काम शुरू किया गया. लेकिन मौसम खराब होने के कारण तेज हवा के चलते आग और फैलते जा रही है.
लाखों का भूसा जलकर राख: फैक्ट्री में रखे गन्ने के भूसे और कीमती मशीन जलाकर राख हो गए. कंपनी में लगातार केमिकल का उपयोग किया जा रहा था. लेकिन कंपनी के अंदर फायर उपकरण नहीं होने से फैक्ट्री में आग तेजी से फैल गई. अगर फायर उपकरण फैक्ट्री में होती तो फैक्ट्री में भीषण आग नहीं लगती. वहीं इस आगजनी में कंपनी के संचालक की लापरवाही सामने आई है. आग की चपेट में आने से लाखों रुपये का नुकसान कंपनी को हुआ है. इस आगजनी की घटना के दौरान फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे, जो आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गए.
- Kawardha News: गैरेज में खड़ी कार और ट्रैक्टर जलकर खाक
- Kawardha News राइस मिल में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
- Dantewada News: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 किलो का IED बरामद
पूर्व में भी फैक्ट्री में लगी थी भीषण आग:गोयल प्लाईवुड में 10 मार्च 2022 को भी भीषण आग लगी थी. जिसमें फैक्ट्री मालिक की लापरवाही उजगार हुई थी. इस बार भी फायर उपकरण नहीं थे. दमकल विभाग को नोटिस देने के बाद भी फैक्ट्री ने फायर उपकरण नहीं लगाया. जिसका नतीजा कंपनी को आज देखने को मिला.