छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर हुआ हादसा, वाल्व फटने से लगी भीषण आग - एशिया के सबसे बड़े प्लांट में फिर हादसा

Fire at SAIL Bhilai Steel Plant भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बार फिर बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है. गुरुवार शाम पांच बजे के करीब संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8 में लगा वाल्व क्रमांक-3 फट गया और आग लग गई.

Fire at SAIL Bhilai Steel Plant
भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर हुआ हादसा

By

Published : Oct 13, 2022, 10:06 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 11:02 PM IST

भिलाई: एशिया के सबसे बड़े प्लांट में फिर हादसा हुआ. सूचना मिलते ही भिलाई इस्पात संयंत्र का फायरब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंच गया. फायरब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ी इस समय फॉग और पानी की बौछार से आग को बुझाने के लिए प्रयासरत हैं.

हादसे की वजह से फर्नेस में उत्पादन ठप हो गया है. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8 में वाल्व फटा है. बताया जा रहा है कि उसे बदलने के लिए कई दिनों से प्लान किया जा रहा था. लेकिन शटडाउन न मिलने के कारण ऐसा नहीं किया जा सका था.

शाम 5 बजे अचानक से तेज आवाज के साथ हाट ब्लास्ट वाल्व फट गया. यह हाट ब्लास्ट वाल्व फर्नेस में उपर की ओर लगा था. बता दें इस फर्नेस में हाट मेटल उत्पादन की क्षमता आठ हजार टन है. यह संयंत्र का सबसे बड़ा एवं सबसे अत्याधुनिक फर्नेस है. इससे पहले भी कई बार भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसों की खबर आती रही है, जिसकी वजह से कई वर्कर अपनी जान से हाथ धो चुके है.

भट्टी थाना पुलिस ने बताया घटना शाम 5 बजे की है भिलाई इस्पात संयंत्र में वाल्व क्रमांक-3 फट गया जिसकी वजह से आग लग गई. फिलहाल स्थिति कण्ट्रोल में है. फायरब्रिगेड मौके पर मौजूद है और अपना काम कर रही है. घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

Last Updated : Oct 13, 2022, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details