छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई सिद्धी विनायक अस्पताल केस : बच्चे की मौत पर 7 डॉक्टरों पर FIR - siddhi vinayak hospital of bhilai

bhilai crime news भिलाई में सिद्धी विनायक अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है. मामला एक बच्चे की मौत से जुड़ा हुआ है. जिसकी इलाज के दौरान पिछले महीने मौत हुई थी.परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाहीपूर्वक इलाज करने का आरोप लगाया था.जिसकी विवेचना में पुलिस ने लापरवाही पाए जाने पर शिकायत दर्ज की है.

बच्चे की मौत पर 7 डॉक्टरों पर FIR
बच्चे की मौत पर 7 डॉक्टरों पर FIR

By

Published : Nov 17, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 7:43 PM IST

भिलाई :डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है. लेकिन वही डॉक्टर यदि किसी परिवार को जीवनभर का दर्द दे दे तो इसे आप क्या कहेंगे. मामला भिलाई 3 का है .जहां बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने वाले सिद्धी विनायक हॉस्पिटल के चार डॉक्टरों सहित 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया (FIR on doctors for child death ) है.

भिलाई के सिद्धी विनायक अस्पताल मामले में 7 डॉक्टरों पर FIR

7 डॉक्टरों पर केस : पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत के बाद विवेचना में लापरवाही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने सिद्धी विनायक हॉस्पिटल के डॉ संमीत राज प्रसाद, डॉ दुर्गा सोनी, डॉ हरिराम यदु,डॉ गिरीश साहू,विभा साहू, आरती साहू , निर्मला यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया (siddhi vinayak hospital of bhilai ) है.

कब हुई थी बच्चे की मौत :मिली जानकारी के अनुसार देव बलौदा निवासी महेश कुमार वर्मा ने अपने नाती शिवांश वर्मा को सर्दी-खांसी की शिकायत पर 27 अक्टूबर को सिद्धी विनायक अस्पताल ले गया. तीन दिन के इलाज के बाद 31 अक्टूबर को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में बच्चे के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की.bhilai crime news

Last Updated : Nov 17, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details