छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कुम्हारी डिस्टलरी कंपनी के अफसरों पर FIR, सफाईकर्मी की हुई थी मौत - Kumhari latest news

दुर्ग के कुम्हारी स्थित छत्तीसगढ़ डिस्टलरी कंपनी में काम के दौरान सफाईकर्मी की मौत हुई थी. इस घटना में जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आपको बता दें कि जून 2022 में डिस्टलरी का बायलर फट गया था. जिसके कारण पूरी फैक्ट्री में धुंआ और गैस भरा.इसी गैस के कारण सफाईकर्मी जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई थी. Kumhari latest news

कुम्हारी डिस्टलरी कंपनी के अफसरों पर FIR
कुम्हारी डिस्टलरी कंपनी के अफसरों पर FIR

By

Published : Sep 13, 2022, 12:47 PM IST

दुर्ग : कुम्हारी में खपरी के छग डिस्टलरी कंपनी (Kumhari Distillery Company ) में सफाईकर्मी मौत मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया (FIR on death of sweeper in Kumhari ) है. 10 जून 2022 को प्रथम पाली (सुबह 6 से 2 बजे) में सफाई कर्मी बिसेलाल गेंडरे काम कर रहा था. कार्य के दौरान बायलर मशीन फटने से फर्नेस एरिया में भाप और धुंआ भर गया. जिसकी वजह से वहां कुछ नजर नहीं आ रहा था. काम कर रहे तारकेश्वर सिन्हा इस घटना में घायल हो गया था. विस्फोट की वजह से सफाई का काम कर रहे श्रमिक बिसेलाल नीचे गिरने से घायल हो गया था. जिससे उसकी मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ डिस्टलरी कंपनी में मजदूर की मौत मामला
कंपनी ने नहीं रखा सेफ्टी का ध्यान :घटना के बाद उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ एवं सुरक्षा की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की थी. जांच में पाया गया कि कंपनी ने श्रमिक मृतक बिसेलाल गेंडरे को साफ- सफाई का कार्य करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट, जूते नहीं दिए थे. बायलर मशीन का फटना मशीन की सही तरीके से देखरेख नहीं करने के कारण हुआ. मशीनिरी का लापरवाही पूर्वक दुरूपयोग करने से ही बिसेलाल गेंडरे की मौत हुई है. कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर :कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ( Kumhari police station) ने बताया कि '' घटना 10जून की है. जब सफाईकर्मी कार्य के दौरान बायलर मशीन फटने से चपेट आने गंभीर रूप से घायल हो गया.कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने औद्योगिक स्वास्थ एवं सुरक्षा की रिपोर्ट पर कुम्हारी पुलिस ने धारा 287, 304 ए के तहत छग डिस्टलरी कंपनी के अधिभोगी आरके शुक्ला और कारखाना प्रबंधक वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. Kumhari latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details