भिलाई: पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत एक युवती की अश्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है. युवक की युवती से एक शादी समारोह में जान पहचान हुई. जिसके बाद युवती से नजदीकियां बढ़ाई और बाद में दोनों में प्यार हुआ. इसका फायदा उठाकर युवक ने युवती की अश्लील फोटो खींच ली और जिसके बाद युवक ने युवती से 40 हजार की डिमांड करने लगा. युवती ने रुपए नहीं दिए तो युवक ने फोटो वायरल कर दी.
यह है पूरा मामला:फोटो वायरल होने की जानाकारी लगाने पर युवती ने परेशान होकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई और थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराई है. पुलिस से मिली जानकारी के हिसाब से दुर्ग निवासी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी उसका दूर का रिश्तेदार है. एक शादी समारोह में दोनों की मुलाकात हुई थी.
इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और फिर दोनों को प्यार हो गया. इस बीच आरोपी ने युवती की कुछ आपत्तिजनक फोटो ले लीं थी. जिसके बाद आरोपी ने युवती से 40 हजार रुपए की डिमांड करने लगा. फोटो दिखाकर आरोपी युवती से कहा की पैसे नहीं देने पर फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी. धमकी के बाद भी युवती ने आरोपी को पैसा देने से मना का दी.