दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को हुए हादसे में एक महिला ठेका श्रमिक की मौत हो गई. साथ ही दो महिला ठेका श्रमिक घायल हो गए. घायल महिला मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें:कांग्रेस के सिर पर मरवाही की जनता का हाथ, डॉ. केके ध्रुव 37825 वोट से जीते
हादसा भिलाई स्टील प्लांट के SMS 2 में कास्टर शॉप के पास हुआ है. RDE विभाग की 3 महिला ठेका श्रमिक श्याम कुंवर बाई, मीराबाई और रामेश्वरी साहू लैडल में मसाला भरने का काम कर रहीं थी. वहीं पास ही पोकलेन से सफाई का काम चल रहा था. इस दौरान पोकलेन चालक का ध्यान वहां खड़े लोहे की भारी पाइप पर नहीं पड़ा. जिसके बाद हादसा हुआ. पाइप के नीचे दबने से एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विभिन्न पदों के लिए दिसंबर में चुनाव
घटना में श्याम कुंवर बाई की लोहे की भारी पाइप के नीचे दबने से मौत हुई है. रामेश्वरी साहू को हल्की चोट आने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जबकि मीराबाई की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका उपचार भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में फिलहाल जारी है. हादसे के बाद भट्टी थाना पुलिस जांच में जुट गई है.
पहले भी हुए हादसे
दो साल पहले प्लांट में गैस रिसाव होने से यहां एक बड़ी दुर्घटना हुई थी. इसके अलावा आए दिन स्टील प्लांट में छोटे-मोटे हादसे लगातार होते रहते हैं. मई महीने मेंं रेल मिल शिपिंग एरिया में क्रेन गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया. दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन हादसे में क्रेन ऑपरेटर मंशाराम ठाकुर घायल हुआ था.