दुर्ग:भिलाई में FCI के अकाउंट ऑफिसर ने कृष्णा टॉकीज स्थित अंगूरी बार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. अकाउंट ऑफिसर का शव कमरा नंबर 110 में पर्दे के फंदे पर झूलता मिला. इधर घटना की सूचना मिलते ही नेवई पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, निगम ने किया सील
पुलिस ने बताया कि शनिवार देर शाम को मृतक के परिजन और दोस्त उसे ढूंढते हुए अंगूरी बार पहुंचे. जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. जब दरवाजा को धक्का देकर वे अंदर घुसे, तो आकांक्षा कुंज निवासी अरूमय मोइत्रा का शव फंदे पर झूलता मिला. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
शादीशुदा महिला को चाकू दिखाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शराब पीने के लिए बुक किया था कमरा
नेवई थाना टीआई भवेश साव ने बताया कि मृतक के दोस्तों के मुताबिक अरूमय रोजाना शराब पीने के लिए अंगूरी बार जाया करते थे. शनिवार को भी अरूमय ने शराब पीने के लिए कमरा बुक किया था. जहां वेटर से शराब लेकर रूम के अंदर चला गए.
बार के स्टाफ और दोस्तों से पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि शनिवार देर शाम जब परिजन पहुंचे, तब कमरे में उनकी लाश मिली. उन्होंने बताया कि मामला संदेहास्पद है. इसलिए हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल मर्ग कायम कर बार के स्टाफ, मृतक के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.