छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मासूम का हत्यारा बना बाप, पत्नी के चरित्र पर था शक - Killer father arrested in Patan

दुर्ग के पाटन में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया ( Father killed innocent daughter in Patan)है. जहां एक बेरहम बाप ने ढ़ाई साल की बेटी की हत्या कर दी.

Father killed innocent daughter in Patan
पाटन में बाप ने की मासूम बेटी की हत्या

By

Published : Jul 28, 2022, 6:40 PM IST

दुर्ग :पाटन में एक पिता ने अपनी ही ढाई साल की बेटी का गला घोंट मौत की घाट उतारा ( Father killed innocent daughter in Patan)दिया. आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. गुस्से में पत्नी घर छोड़कर मायके भिलाई चली गई. इस पर आरोपी शराब के नशे में घर पहुंचा और साथ में सो रही अपनी बच्ची की हत्या कर दी. वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (patan crime news) है.

शराब के नशे में की हत्या:पाटन एसडीओपी देवांश राठौर (Patan SDOP Devansh Rathore)ने बताया कि " पाटन थाना क्षेत्र के सिपकोन्हा गांव की है. जहां एक पिता ने अपनी ढाई साल की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी योगेश टंडन ने शराब के नशे में घर पहुंचा और देर रात अपनी बच्ची लवन्या टंडन की हत्या की. पुलिस पूछताछ में आरोपी योगेश ने बताया कि वो अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करता था. बच्चों को दूसरे का बच्चा होने पर पत्नी से वाद विवाद होता था. घटना के एक दिन पहले भी पति पत्नी में इस बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी की पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई. जिसके बाद आरोपी योगेश टंडन ने शराब के नशे में साथ सो रही मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.''

ये भी पढ़ें-फेसबुक पर महिला से दोस्ती करना युवक को पड़ा महंगा

बेटी ने मचाया शोर तो चाचा ने दी पुलिस को सूचना :योगेश को लवन्या का गला दबाते हुए अपनी बड़ी बेटी को एक लात मारी जिसे वहां जाग गई और जाकर घटना की सूचना चाचा को दी. कुछ समय बाद योगेश भी घर से बाहर आया और रो-रोकर कहने लगा कि मेरी बेटी मर गई. यह सुनकर योगेश का छोटा भाई वहां पहुंचा और आरोपी का भाई राजेश ने योगेश को डंडे से पीटा. इसके बाद उसे पकड़कर पुलिस को सौंप (Killer father arrested in Patan) दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details