दुर्ग:दुर्ग-रायपुर के बीच भारतमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित सिक्स लेन एक्सप्रेस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण के एवज में मुआवजा का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. बहुत जल्द किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने लगभग 100 करोड़ रुपये दुर्ग जिले को दे दिया है. जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दावा आपत्तियां जिला प्रशासन ने पहले ही मंगा ली थी. मुआवजा राशि नहीं मिलने की वजह से अब तक एक्सप्रेस कॉरिडोर का काम अटका हुआ था, लेकिन अब मुआवजा राशि मिलने के बाद काम में तेजी आने की उम्मीद है.
480 करोड़ का मुआवजा
दुर्ग जिले के कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत 480 करोड़ रुपये मुआवजा राशि के तौर पर बांटे जाने हैं. सरकार की ओर से फिलहाल 100 करोड़ रुपये मुआवजा राशि जारी की गई है.
दो साल से रुका हुआ है प्रोजेक्ट
लगभग दो साल से यह प्रोजेक्ट अटका पड़ा है. पहले जमीन के नाप-जोख और बाद में परिसंपत्तियों के मूल्यांकन में देरी की गई.जिला प्रशासन ने प्रस्तावित इलाके में जमीन की खरीदी बिक्री पर भी रोक लगा रखी है. जिसके चलते किसान न तो अपनी जमीन बेच पा रहे हैं और न ही कोई दूसरा कार्य कर पा रहे हैं.