दुर्ग: लॉकडाउन के चलते किसानों के लिए पहले ही सब्जी बड़ियों को बचाना मुश्किल कर दिया. जिसके बाद किसानों ने जैसे-तैसे फसलों का रख रखाव किया ताकि कुछ पैसे आ जाएं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से मुनाफा तो दूर किसानों को फसलों की लागत और मजदूरी निकालना भी मुश्किल हो गया है. नतीजा यह है कि ज्यादातर सब्जी बड़ियों को किसनों ने अब भगवान भरोसे छोड़ दिया है.
कुछ किसानों ने अपनी फसलों को जानवरों के हवाले कर दिया है. किसान जानवरों को फसल चराने में लगा रहे हैं. वहीं ज्यादातर किसान खेत की जुताई कर फसलों को नष्ट कर रहे हैं. सब्जी बाड़ियों की बात करें तो लॉकडाउन के बाद पहले पखवाड़े में मजदूरों की कमी का सामना कर फसलों को सहजने वाले किसानों को अब तक फसलों का सही दाम नहीं मिल पाया है.
कोरोना का डर: रोड पर नोट फेंक कर भागा शख्स, लोगों ने हाथ तक नहीं लगाया