दुर्ग/भिलाई: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "एक नामी कंपनी के मालिक इंदौर निवासी चेतन रेगे ने शिकायत की थी कि कंपनी के उत्पाद लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर के नकली उत्पाद को भिलाई के आरती ट्रेडर्स और अजीत जनरल स्टोर के संचालकों द्वारा बेचा जा रहा है. सूचना पर छावनी पुलिस की टीम को तकनीकी जांच और कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा गया. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में नकली लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर जब्त किया गया.
कुल 830 रिफिल पैक पुलिस ने किया जब्त: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "आरती ट्रेडर्स के संचालक रमेश चंद्र दुबे के दुकान से 230 रिफिल पैक बरामद की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत 17 हजार 710 है. वहीं अजीत किराना स्टोर के संचालक अजीत चौहान के दुकान से 240 रिफिल पैक, जिसकी कीमत 18 हजार 480 रुपए है. जय स्टेटस के दुकान से 280 रिफिल पैक, जिसकी कीमत करीब 21 हजार 560 रुपए है. बजरंग स्टोर से 80 रिफिल पैक, जिसकी 7 हजार 700 रुपए कीमत है."