दुर्ग: दुर्ग जिले के नेहरू नगर बायपास टोल प्लाजा से दुर्ग पासिंग सीजी 7 की गाड़ियों से टोल वसूली नहीं की जाएगी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसका असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. मामले में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने एक्शन लिया है. कलेक्टर ने टोल प्रबंधन की बैठक ली. बैठक में उन्होंने सीजी 7 की गाड़ियों से टोल वसूली नहीं करने का निर्देश दिया है. यानी कि अब सीजी 7 की गाड़ियों से टोल वसूली नहीं की जाएगी.
ये है पूरा मामला:दरअसल, जिले के नेहरू नगर बायपास टोल प्लाजा से दुर्ग पासिंग सीजी-7 की गाड़ियों से टोल वसूली नहीं की जाएगा. कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने एनएचआई और टोल प्रबंधन की बैठक लेकर टोल टैक्स की वसूली नहीं करने के निर्देश दिए है. दरअसल, प्रदेश में सरकार बदलते ही टोल प्रबंधन दुर्ग पासिंग सीजी-7 वाहनों से टोल की वसूली करने लगा था. कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्य वीओटी अंर्तगत राष्ट्रीय राज्य मार्ग-6 के 308.600 किलो मीटर दुर्ग बायपास सेक्शन में सीजी-7 वाहनों से टोल शुल्क वसूली करने के संबंध में बैठक बुलाई थी.