छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर :  डेढ़ साल से खराब कोल्ड स्टोरेज मामले में मंत्री ताम्रध्वज ने दिए जांच के आदेश - मंत्री ताम्रध्वज

खराब हो चुके कोल्ड स्टोरेज की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इस पर प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को जांच के लिए आदेश दिए हैं

प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Jun 2, 2019, 5:48 PM IST

दुर्ग : जिले के एकमात्र ड्रग वेयर हाउस में डेढ़ साल से खराब हो चुके कोल्ड स्टोरेज की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इस पर प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को जांच के लिए आदेश दिए हैं.

ETV भारत की खबर का असर

दरअसल, कोल्ड स्टोरेज में बरती जा रही लापरवाही को लेकर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, 'यह गंभीर लापरवाही है. इससे लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है'. उन्होंने कहा कि, 'जिला स्तर पर कोल्ड स्टोरेज के सुधार नहीं होने पर राज्य शासन से पत्र व्यवहार किया जा सकता है'. साथ ही यह भी कहा कि, 'जिस वातावरण में दवा को रखा जाना चाहिए, ऐसा नहीं होने पर दवा जहरीली भी हो सकती है, जिससे मरीजों के जान को खतरा हो सकता है'.

मेंटेनेंस के अभाव में कोल्ड स्टोरेज खराब
बता दें कि छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से शासकीय दवाओं के भंडारण के लिए खम्हरिया में ड्रग वेयर हाउस का निर्माण किया गया था ताकि दवाओं को सुरक्षित रखा जा सके. मेंटेनेंस के अभाव में कोल्ड स्टोरेज विगत डेढ़ साल से खराब पड़ा है, जिसकी सुध न अधिकारियों ने ली न ही विभाग ने.

बिन किसी मापदंड रखी जा रही दवाईयां
इसका परिणाम यह हुआ कि जिन दवाओं को सुरक्षित रखने के लिए ठंडे तापमान की जरूरत है, उन्हें किराए के स्थान में बिन किसी मापदंड के रखा जा रहा है. इस मामले के संज्ञान में आते ही तूल पकड़ लिया. अब देखना यह होगा कि मंत्री के हस्तक्षेप के बाद किस तरह के एक्शन लिए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details