भिलाई : विश्व बैंक कॉलोनी में 16 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. घर के सामने ही बिजली पोल के स्टे वायर में करंट था. लड़की उसकी चपेट में आ गई. जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया तब तक, उसकी मौत हो चुकी थी. शिकायत के बावजूद बिजली पोल के पास पेड़ की छटाई नहीं की गई. लेकिन हादसे के बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और छटाई शुरू की. इससे क्षेत्र के लोग भड़क गए. परिवार सहित क्षेत्र के लोगों ने भिलाई-तीन थाने का घेराव कर दिया. उनकी मांग थी कि बिजली कंपनी के लापरवाह कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए.
कब हुई घटना :घटना बुधवार दोपहर 1.30 बजे के करीब हुई. कॉलोनी के रहवासी मिंटू शील की 16 वर्षीय पुत्री विनीता शील घटना के समय घर से निकल कर सामने की दुकान में सामान लेने जा रही थी. इस दौरान वो पोल के नजदीक से गुजरी. पोल पर जमीन से एक फीट की उंचाई पर एक केबल लटक रहा था. जिसमें करंट था. विनीता का हाथ इस वायर से टकराया और वो चिपक गई. विनीता वायर से खुद को छुड़ाने के लिए चिल्लाने लगी.